होंडा ने पिछले महीने बिक्री में बनाई शानदार बढ़त, जानिए कितनी गाड़ियां बेचीं
होंडा कार्स ने पिछले महीने कार बिक्री में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने जनवरी में पूरे भारत में 8,681 कारें बेचीं। निर्यात के मामले में भी जनवरी जापानी कंपनी के लिए सबसे अच्छा महीना रहा है। इस दौरान 4,531 गाड़ियां अन्तरराष्ट्रीय बाजार में भेजी गई हैं। इसकी तुलना में जनवरी, 2023 में 7,821 गाड़ियां घरेलू बाजार में बिकीं थी, जबकि 1,434 का निर्यात किया गया।
बिक्री में एलिवेट का रहा सबसे ज्यादा योगदान
इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान कंपनी SUV होंडा एलिवेट का रहा है, जिसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ही कंपनी का बिक्री ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर महीने इस मॉडल की औसतन 4,000 से अधिक गाड़ियां बिकती हैं। इसके अलावा, कंपनी भारतीय बाजार में होंडा सिटी और अमेज मॉडल की भी बिक्री करती है। कार निर्माता 2030 तक 5 नए माॅडल्स के साथ पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है।
पिछले महीनों में ऐसे रहे बिक्री आंकड़े
होंडा की दिसंबर, 2023 के बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान भारतीय बाजार में 7,902 गाड़ियों की बिक्री की गई थी। यह 2022 के इसी महीने की 7,062 यूनिट की तुलना में सालाना आधार 12 प्रतिशत ज्यादा थीं। इसके अलावा, 3,749 गाड़ियों का निर्यात किया, जो दिसंबर, 2022 की 1,388 यूनिट की तुलना में 170 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले नवंबर में होंडा की कारों को घरेलू स्तर पर 8,730 खरीदार मिले थे।