Page Loader
होंडा ने अपनी गाड़ियों के लिए लॉन्च की अल्ट्रा-बॉडी कोटिंग, जानिए क्या होगा फायदा
होंडा ने अपनी गाड़ियों के लिए अल्ट्रा-बॉडी कोटिंग लॉन्च की है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा ने अपनी गाड़ियों के लिए लॉन्च की अल्ट्रा-बॉडी कोटिंग, जानिए क्या होगा फायदा

Jan 31, 2024
03:28 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा ने अपनी गाड़ियों के लिए अल्ट्रा-बॉडी कोटिंग लॉन्च की है। कंपनी ने दावा किया है कि नई कोटिंग उसकी गाड़ियों के लिए बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी। यह कोटिंग ग्लास-आधारित कोटिंग की एक हाई-परफॉर्मेंस पारदर्शी परत होती है, जिसे सिलेन नामक अगली जनरेशन की सामग्री के साथ तैयार किया गया है। यह कोटिंग कार को ज्यादा चमकदार और चिकनी सतह प्रदान करती है और बाहरी पेंट की चमक को बरकरार रखती है।

वारंटी 

कोटिंग के साथ मिलेगी 3 साल की वारंटी 

कार निर्माता ने बताया है कि कोटिंग में ऐसी सामग्रियाें का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह गाड़ी की बॉडी पर एक मोटी परत बनती है। इससे गाड़ी के रखरखाव के लिए आसान सतह बनती है, जो वाहन को धूल, प्रदूषकों, प्राकृतिक हानिकारक तत्वों, पराबैंगनी किरणों और एसिड बारिश से बचाती है। कंपनी इस प्रीमियम कोटिंग के लिए 3 साल की व्यापक वारंटी भी दे रही है। इस दौरान हर 6 महीने में रखरखाव और सर्विस का फायदा भी मिलेगा।

कीमत 

कोटिंग की इतनी है कीमत 

कंपनी ने बताया है कि यह अल्ट्रा-बॉडी कोटिंग सर्विस देश के सभी होंडा डीलरशिप पर 28,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर होंडा की सभी गाड़ियों के लिए उपलब्ध होगी। होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा, "यह उत्पाद न केवल लंबे समय तक चलने वाली सुरक्षा प्रदान करने के लिए बल्कि, वाहन खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी डिजाइन किया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "इससे होंडा कार लंबे समय तक नई जैसी बनी रहेगी।"