हाेंडा ने H'ness CB350 और CB350RS बाइक वापस बुलाई, जानिए क्या है कारण
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी H'ness CB350 और CB350RS बाइक के लिए रिकॉल जारी किया है। ग्राहकों को इसी महीने के दूसरे सप्ताह से अपनी बाइक को बिगविंग डीलरशिप पर ले जाना होगा। दोपहिया वाहन निर्माता की ओर से बाइक्स के खराब पार्ट्स को फ्री में बदला जाएगा। दरअसल, टेललाइट स्विच और बैंक एंगल सेंसर में खराबी की संभावना को देखते हुए होंडा ने दाेनों गाड़ियों के चुनिंदा मॉडल्स को वापस मंगाया है।
बाइक्स में यह आ सकती है परेशानी
होंडा के मुताबिक, अक्टूबर 2020 से जनवरी 2023 के बीच निर्मित रियर स्टॉप लाइट स्विच को बदला जाएगा। स्विच के रबर में दरार आ सकती है, जिससे स्विच के अंदर पानी जाने से जंग लगने और लाइट खराब होने का अंदेशा है। इसके साथ ही अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2021 के बीच निर्मित मॉडल्स के बैंक एंगल सेंसर हाउसिंग की बॉडी सीलिंग में गैप हो सकता है। इससे अंदर पानी जाने से सेंसर में खराबी होने की संभावना है।
इसी साल लॉन्च हुए थे दोनों बाइक्स के अपडेटेड मॉडल
कंपनी ने मार्च में H'ness CB350 और CB350RS के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए थे। दोनों बाइक्स में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को जोड़ा गया। दोपहिया वाहनों में OBD2 अनुरूप 350cc, एयर-कूल्ड इंजन इंजन मिलता है, जो 20.78bhp की पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है। H'ness CB350 की शुरुआती कीमत 2.1 लाख रुपये है, जबकि CB350RS को 2.15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।