LOADING...
होंडा ला रही CB 350 लीजेंड लिमिटेड एडिशन, इसी महीने लाॅन्च की तैयारी 
होंडा CB 350 लीजेंड लिमिटेड एडिशन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा (तस्वीर: एक्स/@shikhilsharmaji)

होंडा ला रही CB 350 लीजेंड लिमिटेड एडिशन, इसी महीने लाॅन्च की तैयारी 

Oct 09, 2023
01:57 pm

क्या है खबर?

होंडा त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा CB 350 लीजेंड लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में टीजर जारी कर बाइक में किए गए कॉस्मेटिक बदलावों की झलक दिखाई है। इसमें नए ग्राफिक्स के साथ पीले, नीले और सफेद पेंट के संयोजन को नए पिनस्ट्रिप के साथ दिखाया गया है। यह लिमिटेड एडिशन वर्तमान में होंडा CB 350 रेंज में शामिल H'ness CB 350 और CB 350RS दोनों में ही पेश हो सकता है।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल्स के समान होगा पावरट्रेन 

लेटेस्ट बाइक्स में मौजूदा मॉडल्स के समान 348cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, इंजन मिलेगा, जो 20.78bhp का अधिकतम पावर और 30Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया है, जबकि ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। H'ness CB 350 और CB 350RS के स्पेशल एडिशन की कीमत मौजूदा क्रमश: 2.15 लाख रुपये और 2.18 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से ज्यादा होंगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर वीडियो