Page Loader
होंडा ला रही 300cc में एडवेंचर बाइक, KTM 250 एडवेंचर को देगी टक्कर 
होंडा की नई एडवेंचर बाइक CB300F स्ट्रीटफाइटर पर आधारित होगी (तस्वीर: होंडा)

होंडा ला रही 300cc में एडवेंचर बाइक, KTM 250 एडवेंचर को देगी टक्कर 

Jul 04, 2023
01:14 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा 300cc में एक नई CB300X एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है। यह लेटेस्ट बाइक होंडा CB300F स्ट्रीटफाइटर पर आधारित होगी। हाल ही में जारी किए गए एक टीजर से पता चलता है कि सामने से इसकी स्टाइलिंग CB300F जैसी ही दिखती है। वहीं साइड से इसकी हेडलाइट के चारों ओर एडवेंचर बाइक स्टाइल की फेयरिंग नजर आती है। साथ ही इसमें चमकीले और आकर्षक नीले और पीले रंगों का विकल्प मिल सकता है।

पावरट्रेन 

CB300F के समान मिलेगा नई एडवेंचर बाइक में पावरट्रेन 

होंडा नई CB300X एडवेंचर बाइक को CB300F के 293cc एयर-ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ उतार सकती है, जो 24.47ps की पावर और 25.6Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हालांकि, इस बाइक के अन्य फीचर्स का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है, जो KTM 250 एडवेंचर और सुजुकी V-स्ट्रॉम SX से मुकाबला करेगी। इसकी कीमत CB300F की 2.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की संभावना है।