होंडा लेकर आई सूटकेस जैसे मुड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, वजन भी बहुत कम
सूटकेस के आकार का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। पार्किंग की परेशानी से मुक्त यह आपकी कार की डिग्गी में आसानी से रखा जा सकता है। ऐसा ही इलेक्ट्रिक स्कूटर जापानी कंपनी होंडा ने मोटोकॉम्पैक्टो के नाम से उतारा है, जो फोल्डेबल है। अजीब दिखने वाला सूटकेस के आकार का इलेक्ट्रिक स्कूटर घर के छोटे-मोटे कामों के लिए बिल्कुल सही है। यह 1980 के दशक के मोटोकॉम्पो फोल्डेबल स्कूटर से प्रेरित है।
स्कूटर का वजन है महज 19 किलोग्राम
होंडा मोटोकॉम्पैक्टो को आसानी से फोल्ड होकर कॉम्पैक्ट, हल्के और स्टैकेबल कैरी केस में बदल जाता है, जिसे छोटी जगह में आसानी से स्टोर किया जा सकता है। इसका वजन करीब 19 किलोग्राम है, जिससे इसे हाथ से ले जाना संभव है। इस स्कूटर की लंबाई 968mm और व्हीलबेस 742mm है। फोल्ड करने पर इसकी लंबाई 742mm, चौड़ाई 94mm और ऊंचाई 536mm रह जाती है। यह एक सीट के साथ आता है और 120 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है।
बैटरी देती है करीब 20 किलोमीटर की रेंज
फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट-व्हील मोटर दी है, जो 0.6bhp की पावर और 16Nm का टॉर्क पैदा करती है। इसका 6.8Ah बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर करीब 20 किलोमीटर की रेंज देती है। यह 24 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और 7 सेकेंड में अधिकतम गति पहुंचने में सक्षम है। इसे 10V चार्जिंग सॉकेट से फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है और इसकी कीमत 80,000 रुपये से अधिक है।