
होंडा ने अमेज और एलिवेट के लिए पेश की CNG किट, डीलरशिप पर होगी स्थापित
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने अपनी नई अमेज सेडान और एलिवेट SUV के साथ रेट्रोफिट CNG किट पेश कर रही है।
ये दोनों गाड़ियां केवल पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती हैं और इनमें फैक्ट्री-फिटेड CNG विकल्प नहीं है।
इसी कमी को पूरा करने और बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने सरकार द्वारा स्वीकृत रेट्रोफिटमेंट किट पेश की है। इससे खरीदार इन गाड़ियों को सस्ते ईंधन विकल्प CNG से भी चलाने में सक्षम होंगे।
रेट्रोफिट विकल्प
सस्ता विकल्प चुन रहीं कई कंपनियां
मारुति सुज़ुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी कार निर्माता कंपनियां भारत में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट पेश करती हैं, लेकिन CNG पावरट्रेन को विकसित करना महंगा साबित होता है।
इस कारण रेनो और निसान जैसी कंपनियां डीलर स्तर पर स्थापित रेट्रोफिटमेंट किट के सस्ते विकल्प का सहारा लेती हैं।
होंडा ने भी यही रास्ता अपनाया है और तीसरी जनरेशन की होंडा अमेज सेडान और होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट SUV के साथ सरकार द्वारा स्वीकृत CNG रेट्रोफिटमेंट किट दे रही है।
कीमत
प्रशिक्षित मैकेनिक स्थापित करेंगे CNG किट
होंडा ने इन रेट्रोफिटमेंट CNG किट को अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर सूचीबद्ध नहीं किया है। इस कारण इन किटों की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
ये किट डीलर स्तर पर लगाए जाएंगे। होंडा इस काम को करने के लिए प्रशिक्षित मैकेनिक के साथ चुनिंदा डीलरशिप पर ही CNG किट की पेशकश करने की संभावना है।
कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल होंडा सिटी सेडान को CNG किट के बिना छोड़ दिया है।