
होंडा ने सिटी सेडान की बढ़ाई कीमत, जानिए कितने हुए नए दाम
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने इस महीने से अपनी पांचवीं जनरेशन की सिटी सेडान कार की कीमत में इजाफा कर दिया है।
अगर आप होंडा सिटी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो जान लें कि अब इसके सभी वेरिएंट समान रूप से 8,000 रुपये महंगे हो गए हैं। यह गाड़ी SV, V, VX और ZX वेरिएंट में उपलब्ध है।
बता दें, कंपनी ने पिछले महीने गाड़ियों की कीमत में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आती है होंडा सिटी
नई जनरेशन की होंडा सिटी को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था, जिसमें एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल और DRLs के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं।
कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है।
सेडान कार के केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील और TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया गया है।
कीमत
अब इतनी हुई हाेंडा सिटी की नई कीमत
पावरट्रेन की बात करें तो 2023 होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119.35hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमे 5-स्पीड मैनुअल, CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में 6 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ ABS और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अब इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।