महंगे हुए होंडा के दोपहिया वाहन, कीमतों में हुई 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी चुनिंदा बाइक्स और स्कूटरों की कीमतों को बढ़ा रही है। कंपनी इनकी कीमतें 17,340 रुपये तक बढ़ा दिया है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने अपनी बाइक्स के दाम बढ़ाए है। इससे पहले भी कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया था।
जानकारी के अनुसार, इनपुट लागत में हो रही बढ़ोतरी के कारण होंडा इनकी कीमतें बढ़ा रही है।
#1
होंडा CB200X
पिछले साल होंडा ने भारत में अपनी एंट्री लेवल एडवेंचर CB200X बाइक को लॉन्च किया था। यह होंडा हॉर्नेट 2.0 पर आधारित है और अपना प्लेटफॉर्म नेकेड रोडस्टर से साझा करती है।
इसमें 184.4cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 17bhp और 6,000rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क देता है।
कंपनी ने इस बाइक की कीमत को 17,340 रुपये तक बढ़ा दिया है। अब इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
#2
होंडा Hness CB350
होंडा कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए अपनी होंडा Hness CB350 बाइक को लॉन्च किया है।
इसमें 348.36cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन उपलब्ध है। साथ ही इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्पीड, गियर पोजिशन, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी और फ्यूल गेज के लिए एक एनालॉग सेटअप प्रदान करता है।
कंपनी ने इसकी कीमत को 11,679 रुपये तक बढ़ा दिया है। अब इसकी कीमत 1.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।
#3
बजट सेगमेंट की बाइक भी हुई है महंगी
होंडा ने भारत में उपलब्ध अपनी बजट सेगमेंट की बाइक्स की कीमतों को भी बढ़ा दिया है। कंपनी ने होंडा होर्नेट 2.0, यूनिकॉर्न 160 और एक्स-ब्लेड की कीमतों को 7,000 से 8,000 रुपये तक बढ़ा दिया है।
वहीं, कंप्यूटर बाइक्स CD 110, SP 125 और ड्रीम अब 1,074 रुपये महंगी हो गई हैं।
मूल्य वृद्धि के बाद हॉर्नेट 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख, एक्स-ब्लेड की कीमत 1.15 लाख और यूनिकॉर्न 160 की कीमत 1.03 लाख रुपये हो गई है।
#4
इन स्कूटरों की कीमत में भी हुई है बढ़ोतरी
बाइक्स के अलावा कंपनी ने अपने स्कूटरों की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है।
कंपनी ने अपने होंडा डिओ और डिओ डीलक्स की कीमतों में क्रमशः 5,588 रुपये और 5,690 रुपये की बढ़ोतरी की है।
कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला होंडा एक्टिवा स्कूटर भी महंगा हो गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत में 968 रुपये और डीलक्स वेरिएंट की कीमत में 1,223 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में इस स्कूटर की कीमत 74,500 रुपये एक्स-शोरूम है।