होंडा ने बढ़ाए अपनी इन कारों के दाम, कीमतों में हुआ 20,000 रुपये तक का इजाफा
क्या है खबर?
होंडा ने अपनी लोकप्रिय कारों अमेज, जैज, WR-V और पांचवीं जेनरेशन होंडा सिटी के दाम बढ़ा दिए हैं।
यहां तक कि कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए अमेज और WR-V के स्पेशल और एक्सक्लूसिव एडिशन्स के दामों में भी इजाफा किया है।
अब इन कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों को अधिक भुगतान करना होगा।
सभी कारों की कीमतों में वेरिएंट्स के आधार पर 20,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
#1
होंडा अमेज (Honda Amaze)
कंपनी ने अमेज के ज्यादातर वेरिएंट्स के दाम बढ़ाए हैं। अब इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 5,000 रुपये बढ़कर 6.22 लाख रुपये हो गई है।
वहीं, इसके डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत भी 5,000 रुपये बढ़ने के बाद 7.68 लाख रुपये हो गई है।
इसके VX CVT और VX CVT एक्सक्लूसिव एडिशन के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।
इसमें वेरिएंट्स के आधार पर 1199cc से 1498cc तक का इंजन दिया गया है, जो 78.9-98.63bhp की पावर देता है।
#2
होंडा जैज (Honda Jazz)
होंडा ने जैज के सभी वेरिएंट्स के दाम बढ़ाए हैं। इसके दामों में 5,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
इसके बाद अब इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.79 लाख रुपये हो गई है।
इस कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का i-VTEC इंजन दिया गया है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 6,000rpm पर 89bhp की अधिकतम पावर और 4,800rpm पर 110Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
#3
होंडा WR-V (होंडा WR-V)
अमेज की तरह होंडा WR-V के भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ी हैं।
इसके भी सभी वेरिएंट्स के दाम 5,000 रुपये बढ़े हैं, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 8.55 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.05 लाख रुपये हो गई है।
इसमें दिए जाने वाले इंजन की बात करें तो इसमें वेरिएंट्स के आधार पर 1199cc से लेकर 1498cc तक का इंजन लगाया गया है, जो 88bhp की पावर के साथ-साथ 110Nm का टॉर्क देता है।
#4
पांचवीं जेनरेशन होंडा सिटी (Fifth Generation Honda City)
होंडा ने सबसे ज्यादा इजाफा पांचवीं जेनरेशन वाली सिटी के दाम में किया है।
इसके ज्यादातर वेरिएंट्स के दामों में 10,000 रुपये और ZX MT, ZX CVT और ZX MT की कीमतों में 20,000 रुपये का इजाफा हुआ है।
अब इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 14.84 लाख रुपये है।
इसका 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन 121PS की पावर और 145Nm का टॉर्क और डीजल इंजन 100PS की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है।