होंडा ने अपनी इस लोकप्रिय बाइक की कीमत में किया इजाफा, जानिये नए दाम
त्योहारी सीजन में जहां एक तरह ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी कारों, बाइक्स और स्कूटर्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ बजाज और TVS के बाद अब होंडा ने भी अपनी लोकप्रिय बाइक यूनिकॉर्न की कीमत बढ़ा दी है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने इस बाइक के दाम बढ़ाए है। इससे पहले भी कंपनी ने इस बाइक की कीमत में इजाफा किया था। आइए, जानें क्या है नई कीमत।
क्या है नई कीमत?
पहले होंडा यूनिकॉर्न भारतीय बाजार में 94,548 रुपये में मिल रही थी। अब 604 रुपये बढ़ने के बाद यह 95,152 रुपये में उपलब्ध है। बता दें यूनिकॉर्न की जितनी कीमत बढ़ाई गई है, उतने में तीन साल की होंडा BS6 बाइक्स की वॉरंटी एक्सटेंड हो जाती है। कंपनी ने दाम में हुई बढोतरी का कोई कारण नहीं बताया है। लॉन्च होने के बाद यह तीसरी बार है जब होंडा यूनिकॉर्न के BS6 मॉडल के दाम बढ़ाए गए हैं।
कॉस्मेटिक बदलाव के बाद बाइक हुई बेहतर
BS6 वेरिएंट को लॉन्च करने साथ ही इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए थे। जिसके बाद इसका लुक सपोर्टी हो गया है। इसके साथ ही इसके व्हीलबेस और सीट का साइज भी बढ़ा दिया गया था। इतना ही नहीं, नई होंडा यूनिकॉर्न में स्विच ऑन ऑफ फीचर के साथ-साथ ब्लू मीटर कंसोल और DC लाइट्स भी जोड़े गए थे। इसका मुकाबला बाजार में मौजूद TVS अपाचे और बजाज पल्सर जैसी बाइक्स से होता है।
इंजन है काफी दमदारी
इस बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 162.7cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 12.73bhp की अधिकतम पॉवर और 14nm का टॉर्क देता है। इसमें पाच स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिए हैं। यह सिंगल चैनल ABS के साथ आती है। कंपनी इस पर छह साल की वारंटी दे रही है।
इन बाइक्स के दाम भी बढ़े
सिर्फ होंडा ने ही नहीं बल्कि बजाज ने पल्सर, डोमिनार सहित कई बाइक्स और TVS ने अपाचे के दाम बढ़ाए हैं। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 के दामों में 1,497 रुपये का इजाफा किया गया है। बजाज क्रूज 220 की कीमत में भी 1,497 रुपये का उछाल आया है। बजाज की दमदार बाइक डोमिनार 250 की कीमत 1,625 रुपये बढ़ा दी गई है। इनके अलावा भी कई बाइक्स के दाम बढ़ाए गए हैं।