होंडा ने भारत में लॉन्च किया ग्राजिया स्कूटर का स्पोर्ट्स एडिशन, जानें खूबियां
क्या है खबर?
जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर ग्राजिया का स्पोर्ट एडिशन लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे दो नए कलर वेरिएंट्स और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ लॉन्च किया है। इस कारण यह पुराने वेरिएंट से दिखने में काफी अलग और आकर्षक लग रहा है।
इसके अलावा स्कूटर में कई शानदार फीचर्स के साथ दमदार इंजन भी दिया गया है।
इसे खरीदने से पहले इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
जानकारी
अंडरबोन फ्रेम बनाया गया स्कूटर
भारतीय बाजार में यह स्कूटर दो कलर वेरिएंट्स पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड में उतारा गया है।
होंडा ग्राजिया स्पोर्ट्स एडिशन को अंडरबोन फ्रेम पर बनाया गया है।
इसके साथ ही इसमें हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, इंजन कट इंडिकेटर के साथ-साथ एक साइड स्टैंड इंडिकेटर और एक फ्लैट सिंगल पीस सीट दी गई है।
बता दें कि इसका वजन 108 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.3 लीटर है।
सुविधाएं
HET जैसे कई सुविधाओं से लैस है स्कूटर
होंडा ग्राजिया के स्पोर्ट एडिशन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बेहतर लाइटिंग के लिए LED लाइट्स लगी हैं।
इसके साथ ही इस स्कूटर में ब्लैक्ड आउट एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने ग्राजिया स्कूटर के नए एडिशन में होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) और एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ-साथ ईगलिंग स्टॉप सिस्टम और इंजन कट ऑफ जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी दी हैं।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिए गए कई फीचर्स
होंडा ने इस स्कूटर को डिजाइन करते समय राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है।
सुरक्षा के लिए कंपनी ने होंडा ग्राजिया स्पोर्ट्स एडिशन में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए हैं।
इसके साथ ही इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर पर स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक फोर्क्स लगे हैं।
इंजन
स्कूटर में दिया गया दमदार इंजन
होंडा ग्राजिया स्पोर्ट्स एडिशन में कंपनी ने BS6 मानकों को पूरा करने वाले 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है।
यह स्कूटर को स्टार्ट होने के लिए 6,000rpm पर 8.14bhp की पावर के साथ-साथ 5,000rpm पर 10.3Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है।
इसका इंजन CTV गियरबॉक्स से लैस है।
इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस नए एडिशन को भारतीय बाजार में 82,564 रुपये में लॉन्च किया है। ये कीमत गुरुग्राम एक्स शोरूम की है।