Page Loader
होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक के लिए कराया पेटेंट, शाइन पर होगी आधारित 
होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक शाइन 100 पर आधारित हाेगी (तस्वीर: होंडा)

होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक के लिए कराया पेटेंट, शाइन पर होगी आधारित 

Jul 20, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जो शाइन कम्यूटर बाइक पर आधारित होगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए पेटेंट आवेदन दायर किया है, जिससे इसके डिजाइन और तकनीकी योजनाओं का खुलासा हुआ है। यह वर्तमान में मौजूद महंगी इलेक्ट्रिक बाइक्स की तुलना में एक किफायती मॉडल होगा। आइये जानते हैं इस दोपहिया वाहन के डिजाइन पेटेंट से क्या कुछ जानकारी मिली है।

चेसिस 

शाइन के समान ही होगा डिजाइन और चेसिस

पेटेंट आवेदन से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को शाइन 100 के कम लागत वाले चेसिस पर बनाया गया है। नए डिजाइन और चेसिस में निवेश किए बिना एक नई इलेक्ट्रिक बाइक बनाना एक किफायती विकल्प होगा। इसमें ज्यादा समय भी लगता। दोपहिया वाहन निर्माता ने पेट्रोल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक मोटर लगा दी है। इसमें रैपअराउंड हेडलैंप, लंबी सिंगल-पीस सीट, 17-इंच के अलॉय व्हील, आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्यूब-टाइप हैंडलबार शामिल हैं।

बैटरी पैक 

कैसा होगा बाइक का बैटरी पैक?

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक की तरह ही इसमें 2 छोटे रिमूवेबल बैटरी पैक हैं, जो ट्यूबलर चेसिस के मध्य भाग के दोनों ओर आगे की ओर झुके हुए हैं। दोनों बैटरी पैक के बीच एक छोटी-सी जगह है, जो बैटरियों को ठंडा करने के लिए हवा के प्रवाह के लिए एक मार्ग जैसा दिखता है। इसके अलावा, ECU उनके ठीक पीछे स्थित है। होंडा इसे अगले साल लॉन्च कर सकती है और कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होगी।