होंडा गोल्ड विंग का स्पेशल एडिशन पेश, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने गोल्ड विंग की 50वीं वर्षगांठ पर एक नया विशेष एडिशन पेश किया है। यह कॉस्मेटिक बदलावों और अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है।
होंडा गोल्ड विंग स्पेशल एडिशन का डिजाइन और बॉडी पैनल मौजूदा मॉडल के समान है।
बदलाव के लिए इसे 2 नई पेंट स्कीम- बोर्डो रेड मेटैलिक और इटरनल गोल्ड में पेश किया गया है। दोनों पेंट स्कीम अब ड्यूल-टोन डिजाइन के साथ आती हैं, जो बाइक को आकर्षक बनाती है।
फीचर
इन फीचर्स को किया अपडेट
स्पेशल एडिशन में TFT स्क्रीन पर एक वैलकम मैसेज प्रदर्शित किया है, जिसमें गोल्ड विंग की शुरुआत का वर्ष 1975 लिखा हुआ दिखाई देता है।
होंडा ने स्पीकर को अपडेट किया है और ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को मानक तौर पर पेश किया है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में मोबाइल को चार्ज करने के लिए 2 टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिए हैं।
यह राइड-बाय-वायर, कई राइडिंग मोड के साथ क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन और एक एयरबैग से लैस है।
इंजन
ऐसा है बाइक का इंजन
होंडा गोल्ड विंग के स्पेशल एडिशन में 1,833cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5,500rpm पर 125bhp की पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क देता है।
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑटोमैटिक ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) से जुड़ा है। बाइक के फ्रंट में डबल-विशबोन सस्पेंशन और रियर में प्रो-लिंक टाइप का सस्पेंशन दिया गया है।
भारतीय बाजार में यह बाद में लॉन्च होगा और कीमत मौजूदा मॉडल की 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।