होंडा एलिवेट अब CSD स्टोर्स भी बिक्री के लिए होगी उपलब्ध, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा
जापानी कार निर्माता होंडा की एलिवेट अब से भारतीय सशस्त्र बलों के लिए देशभर में कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि होंडा सिटी और अमेज के साथ CSD स्टोर्स में इस मिड साइज SUV की उपलब्धता सशस्त्र सीमा बल समुदाय को प्रीमियम ऑटोमोटिव समाधान प्रदान करेगा। होंडा एलिवेट को सितंबर, 2023 में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में घरेलू बाजार में कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है।
इन सुविधाओं के साथ आती है होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट बॉक्सी लुक के साथ आती है, जिसमें हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और DRLs के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। गाड़ी में रैपअराउंड टेललैंप, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बंपर, 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रूफ-माउंटेड एंटीना भी उपलब्ध हैं। इसके केबिन में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इतनी है होंडा एलिवेट की कीमत
एलिवेट में मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इन विकल्पों के साथ यह क्रमश: 15.31 किमी/लीटर और 16.92 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस होंडा कार की शुरुआती कीमत 11.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।