होंडा की नई कॉम्पैक्ट SUV का नाम होगा एलिवेट, 6 जून को उठेगा पर्दा
दिग्गज वाहन निर्माता होंडा भारतीय बाजार में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV लाने की तैयारी कर रही है। इस कार को एलिवेट नाम 6 जून को पेश किया जाएगा। नई गाड़ी के आधिकारिक तौर पर साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। SUV नई होंडा सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और डिजाइन CR-V मॉडल से प्रेरित होने की संभावना है। इसमें बड़ी ग्रिल, स्लिम और शार्प LED हेडलाइट, मस्कुलर बोनट और मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स मिलेंगे।
सिटी सेडान से उधार लिया जा सकता है पावरट्रेन
होंडा एलिवेट SUV में होंडा सिटी जैसा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो पहले से दमदार होगा और करीब 110bhp की पावर देने में सक्षम होगा। इसके टॉप वेरिएंट में हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया जा सकता है। इस गाड़ी के इंटीरियर में एक बड़ा डिजिटल डिस्प्ले नजर आता है, जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट के रूप में काम करेगा और ADAS फीचर भी दिया जा सकता है। देश में यह SUV हुंडई क्रेटा से मुकाबला करेगी।