Page Loader
होंडा एलिवेट का लॉन्चिंग से पहले ही वेटिंग पीरियड पहुंचा 4 महीने तक, जानिए इसकी खासियत 
होंडा एलिवेट की डिलीवरी सितंबर में शुरू होने की संभावना है (तस्वीर: ट्विटर/@HondaCarIndia)

होंडा एलिवेट का लॉन्चिंग से पहले ही वेटिंग पीरियड पहुंचा 4 महीने तक, जानिए इसकी खासियत 

Jul 28, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता होंडा अपनी एलिवेट SUV को सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जापानी कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसने अच्छी संख्या में बुकिंग हासिल कर ली है। इस कारण लाॅन्च से पहले ही होंडा एलिवेट का वेटिंग पीरियड 4 महीने तक जा पहुंचा है। गाड़ी की डिलीवरी भी सितंबर में शुरू होगी और यह हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से मुकाबला करेगी।

खासियत 

एलिवेट में मिलेंगे ये खास फीचर्स 

होंडा एलिवेट को 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें सॉफ्ट-टच पैनल के साथ अधिक स्पेस वाला प्रीमियम सुविधाओं से लैस केबिन मिलता है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन-वॉच कैमरा, सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी को 4 वेरिएंट के साथ 3 ड्यूल-टोन सहित 8 रंगों के विकल्प में पेश किया जा सकता है। SUV की कीमत करीब 10-12 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।