होंडा ऐलिवेट के लॉन्च से पहले जान लें किस वेरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे
भारतीय SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए होंडा एक नई SUV होंडा एलिवेट लेकर आ रही है। कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च करने वाली है। होंडा इस गाड़ी को 4 वेरिएंट्स SV, V, VX और ZX में लाने वाली है। कार को बॉक्सी लुक मिला है और इसमें हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है। अगर आप भी इस गाड़ी की खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो जानिए एलिवेट के किस मॉडल में क्या फीचर्स मिलेंगे।
होंडा एलिवेट SV
होंडा एलिवेट के बेस SV ट्रिम में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED टेललैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक AC, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 16-इंच के स्टील व्हील और डुअल-फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, लेकिन एलिवेट SV में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलेगा। इस ट्रिम में 1.5-लीटर वाले 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल हाइब्रिड इंजन का उपयोग किया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ABS, 6 एयरबैग और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
होंडा एलिवेट V
होंडा एलिवेट के V ट्रिम को सेगमेंट में SV के ऊपर रखा जाएगा। इसमें SV वेरिएंट के सभी फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें चार स्पीकर, वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, रियर-व्यू कैमरा और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस ट्रिम में 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
होंडा एलिवेट VX
होंडा एलिवेट के हाई-स्पेक VX ट्रिम में V वेरिएंट से सभी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें सनरूफ, 17-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जर, ऑटो फोल्डिंग ORVMs जैसे फीचर्स भी हैं। इस ट्रिम में LED फॉगलैंप और 6 स्पीकर भी उपलब्ध हैं। VX ट्रिम में 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उपलब्ध है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को CVT ऑटोमैटिक या मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
होंडा एलिवेट ZX
होंडा एलिवेट के ZX ट्रिम में LED DRLs, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, 17-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रूफ-माउंटेड एंटीना मिलता है। इसमें 5 सीटों वाला केबिन है, जिसमें फुटवेल लाइटिंग, लेदर कवर के साथ स्टीयरिंग व्हील, एक स्मार्ट चाबी, ग्लव बॉक्स और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इसके सभी सेफ्टी फीचर्स VX मॉडल के समान हैं। इस ट्रिम में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है।
10 रंगों के विकल्प में आएगी एलिवेट
होंडा एलिवेट के 10 रंगों में से प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और लूनर सिल्वर मेटैलिक का विकल्प सभी वेरिएंट के लिए उपलब्ध होगा, जबकि ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडियंट रेड मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक और मेटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक का विकल्प SV को छोड़कर बाकियों में दिया जाएगा। साथ ही VX और ZX फीनिक्स ऑरेंज पर्ल आप्शन में भी आएगी। टॉप-एंड ZX ट्रिम क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और रेडियंट रेड मैटेलिक ड्यूल-टोन रंग मिलेंगे।
क्या होगी होंडा एलिवेट की कीमत?
भारतीय बाजार में अभी इस गाड़ी को करीब 10 से 12 लाख रुपये के आस-पास की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगी।