होंडा की एलिवेट SUV के इंटीरियर की दिखी झलक, जानिए खासियत
क्या है खबर?
जापानी वाहन निर्माता होंडा अपनी नई मिड-साइज SUV होंडा एलिवेट को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि कंपनी इसे 6 जून को लॉन्च कर सकती है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
तस्वीरों में बैज और काले रंग में ड्यूल टोन थीम इंटीरियर, एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और फ्रंट रो के लिए एडजेस्टेबल हेडरेस्ट नजर आते हैं।
इंजन
एलिवेट में मिल सकता है हाइब्रिड पावरट्रेन
नई होंडा कार के एक्टीरियर में लॉन्ग रूफ रेल्स, उल्टे L-आकार के टू-पीस LED टेल लाइट्स, एक रियर वाइपर और वॉशर, एक शार्क-फिन एंटीना और एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर नजर आते हैं।
इसमें ORVMs के नीचे एक 360 डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है।
एलिवेट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड मोटर के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन पावरट्रेन का विकल्प दिए जाने की संभावना है।
इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये के आस-पास रखी जा सकती है।