होंडा एलिवेट की बिक्री 1 लाख के पार, जानिए भारत में कितने मिले खरीदार
क्या है खबर?
होंडा की SUV एलिवेट ने बिक्री में एक नई उपलब्धि हासिल की है। यह बिक्री घरेलू बाजार और निर्यात दोनों को मिलाकर है।
कंपनी ने 53,326 होंडा एलिवेट भारतीय बाजार में बेचीं हैं, जबकि 47,653 का जापानी बाजार में निर्यात किया है। होंडा एलिवेट जापान में निर्यात किया जाने वाला कंपनी का पहला भारत-निर्मित मॉडल है।
इस कॉम्पैक्ट SUV को सितंबर, 2023 में लॉन्च किया गया था और यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा काे टक्कर देती है।
फीचर्स
इन सुविधाओं से लैस है एलिवेट
होंडा एलिवेट SUV में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग पैड और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा के लिए यह ADAS पैकेज, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाओं से लैस है।
यह गाड़ी 8 रंग- प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन, मेटैलिक मेटियोरॉइड, ग्रे मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू, पर्ल लूनर सिल्वर मेटैलिक, रेडियंट रेड मेटैलिक और फीनिक्स ऑरेंज पर्ल विकल्पों में उपलब्ध है।
कीमत
इतनी है एलिवेट की कीमत
एलिवेट में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है। यह 6,600rpm पर 119bhp की पावर और 4,300rpm पर 145Nm का टॉर्क देता है।
इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। होंडा एलिवेट को 4 वेरिएंट्स- SV, V, VX और ZX में पेश किया है।
इसके अलावा सिग्नेचर ब्लैक एडिशन पेश किया, जो ZX वेरिएंट पर आधारित है। इस गाड़ी की कीमत 11.91 लाख से शुरू होकर 16.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।