होंडा एलिवेट का जापान में निर्यात पहुंचा 7,000 के करीब, जानिए भारत में कितनी बिकी
होंडा अपने घरेलू बाजार जापान के लिए भी एलिवेट मिडसाइज SUV का निर्यात भारत से ही कर रही है। राजस्थान के टपूकड़ा प्लांट में बनी होंडा एलिवेट की फरवरी के अंत तक 6,809 गाड़ियों का निर्यात किया गया है। जापान में एलिवेट को WR-V नाम से उतारा गया है, जिसकी बिक्री 22 मार्च से शुरू करने की योजना है। यह दिखने में भारत-स्पेक जैसी है, लेकिन बेज रंग की तुलना में ऑल-ब्लैक इंटीरियर और अलग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।
जापान में हर महीने 3,000 एलिवेट बेचने का लक्ष्य
कार निर्माता ने जापान में होंडा एलिवेट की 3,000 गाड़ियों की मासिक बिक्री का लक्ष्य रखा है, जो सालाना 36,000 होता है। अगर, कंपनी जापान में यह मासिक लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो तो होंडा कार्स इंडिया वित्त वर्ष 2024 और उसके बाद अपने निर्यात में एक बड़ा उछाल हासिल कर सकती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 22,710 गाड़ियों का निर्यात किया है, जो वित्त वर्ष 2024 के 11 महीनों में 30,729 पर पहुंच गया है।
भारत में अब तक बिकी 30,000 से ज्यादा एलिवेट
होंडा एलिवेट को भारतीय बाजार में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, तब से कंपनी ने इस मॉडल की 30,365 गाड़ियां बेची हैं। अगस्त 2023 से फरवरी 2024 की अवधि में एलिवेट कार निर्माता का दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था, जो होंडा की कुल 79,513 बिक्री में 38 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है। इस कुल बिक्री में होंडा अमेज की 33,339 और होंडा सिटी की 15,809 गाड़ियां शामिल हैं।