होंडा एलिवेट का कंपनी ने अपने स्तर पर किया क्रैश टेस्ट, जानिए इसके सेफ्टी फीचर्स
जापान की होंडा मोटर कंपनी अपनी एलिवेट को सभी सुरक्षा मानकों पर खरा उतारकर पेश करना चाहती है। इसी को लेकर कंपनी ने अपने स्तर पर SUV का क्रैश टेस्ट किया है। होंडा एलिवेट का 32-64 किमी/घंटे की रफ्तार से फ्रंट ऑफसेट, साइड, फ्लैट और रियर बैरियर के साथ साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट किया गया, जिसमें कंपनी को अच्छे परिणाम मिले हैं। इसके अलावा इसने पैदल यात्रियों की सुरक्षा का टेस्ट भी पास कर लिया है।
एलिवेट में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
कार निर्माता अपने स्तर पर एलिवेट के सुरक्षा इंतजामों की टेस्टिंग कर उत्साहित है और अब उसे ग्लोबल NCAP और भारत NCAP क्रैश टेस्ट से 4 या 5-स्टार रेटिंग मिलने की उम्मीद है। बता दें, यह गाड़ी होंडा के ट्रेडमार्क एडवांस कम्प्लेबिलिटी इंजीनियरिंग (ACE) बॉडी संरचना पर आधारित है। इसमें 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) की सुविधा से लैस है।