Page Loader
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की दिखी झलक, जानिए मौजूदा मॉडल से कितना अलग 
होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन इसी महीने लॉन्च हो सकता है (तस्वीर: होंडा)

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की दिखी झलक, जानिए मौजूदा मॉडल से कितना अलग 

Jan 01, 2025
12:21 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा नए साल में अपनी प्रमुख SUV एलिवेट को नए अवतार में पेश करने की तैयारी कर रही है। बिक्री बढ़ाने और आकर्षण बढ़ाने के लिए होंडा इसी महीने एलिवेट का ब्लैक एडिशन लाॅन्च करेगी। हाल ही में शानदार होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन को आकर्षक काले शेड में देखा गया है, जो इसे बोल्ड लुक देता है। वर्तमान में यह गाड़ी भारतीय बाजार में 7 मोनो-टोन और 3 ड्यूल-टोन रंगों में उपलब्ध है।

एक्सटीरियर 

एक्सटीरियर में क्या मिलेंगे बदलाव?

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी और बॉडीवर्क को क्रिस्टल ब्लैक पर्ल शेड की तरह पेंट किया गया है। मौजूदा मॉडल के अलॉय व्हील्स को ब्लैक एडिशन के साथ काले रंग में रंगा गया है। साथ ही चारों तरफ से बॉडी क्लैडिंग बिना पेंट की हुई लगती है और बाकी ब्लैक ग्लॉस कंट्रास्ट जोड़ते हैं। इसके अलावा हेडलाइट्स और टेललाइट्स सहित अन्य लाइटिंग एलिमेंट्स में स्मोक्ड इफेक्ट जोड़ा गया है और टेलगेट पर ब्लैक एडिशन बैज मिलती है।

इंटीरियर 

बदली हुई होगी इंटीरियर की थीम 

कार निर्माता SUV की पीछे की खिड़कियों, पिछली विंडशील्ड और सनरूफ के लिए टिंटेड प्राइवेसी ग्लास पेश कर सकती है। ब्लैक एडिशन में स्पोर्टी और स्टाइलिश ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगी, जबकि मौजूदा होंडा एलिवेट में ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम दी है। इसमें मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, i-VTEC पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AMT ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। इसे केवल टॉप-स्पेक ट्रिम्स में पेश किया जाएगा और कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।