होंडा एलिवेट करीब 60,000 रुपये तक हुई महंगी, अब इतनी हो गई है कीमत
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने पिछले साल लॉन्च की गई अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV एलिवेट की कीमतों में इस महीने से इजाफा कर दिया है।
अगर होंडा एलिवेट के वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत वृद्धि देखें तो SV MT पर सबसे ज्यादा 58,000 रुपये बढ़ाए गए हैं, जबकि अन्य वेरिएंट्स समान रूप से 20,000 रुपये महंगे हुए हैं।
इसके अलावा सभी वेरिएंट को 8,000 रुपये अतिरिक्त देकर पर्ल रंग में खरीदा जा सकता है।
खासियत
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई थी एलिवेट
होंडा एलिवेट को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, जिसने अब तक बिक्री में 20,000 का आंकड़ा पार कर लिया है।
डिजाइन की बात करें तो गाड़ी को बॉक्सी लुक मिला है, जो देखने में मस्कुलर लगती है। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं।
इसके केबिन में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है।
कीमत
होंडा एलिवेट की शुरुआती कीमत: 11.58 लाख रुपये
होंडा एलिवेट में HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 119hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे स्टैंडर्ड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह 16.92 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
कीमत वृद्धि के बाद इस गाड़ी की कीमत 11.58 लाख रुपये से शुरू होकर 16.20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।