हाेंडा एलिवेट के ऑटोमैटिक वेरिएंट की जबरदस्त मांग, कुल बिक्री 20,000 यूनिट के पार
होंडा की नवीनतम पेशकश एलिवेट SUV को भारतीय बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी ने खुलासा किया है कि सबसे ज्यादा मांग इसके CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट की रही है। सितंबर में लॉन्च हुई होंडा एलिवेट बिक्री 100 दिनों में 20,000 यूनिट के पार पहुंच गई है। 3 महीनों में कंपनी की कुल बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक रही और सितंबर-नवंबर के बीच बिक्री में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
इन सुविधाओं के साथ आती है एलिवेट
होंडा एलिवेट को 'अर्बन फ्रीस्टाइलर' कॉन्सेप्ट के साथ डिजाइन किया गया, जिसका बोल्ड और बॉक्सी लुक आकर्षक नजर आता है। लेटेस्ट कार में हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और DRLs के साथ चौकोर LED हेडलैंप, रैपअराउंड टेललैंप, चौड़े टेलगेट और ब्लैक क्लैडिंग के साथ स्पोर्टियर बंपर भी है। इसके अलावा गाड़ी में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
जनवरी से महंगी हो जाएगी एलिवेट
होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर, i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119hp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड MT या 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एलिवेट की कीमतें 11 लाख से शुरू होकर 16 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। हालांकि, इसकी कीमत में 1 जनवरी से बढ़ जाएगी। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों तक समय पर डिलीवरी के लिए इसका उत्पादन भी बढ़ा दिया है।