
होंडा एलिवेट एपेक्स समर एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी एलिवेट SUV की बिक्री बढ़ाने के लिए नया एपेक्स समर एडिशन लॉन्च किया है। यह किफायती कीमत और और अधिक सुविधाओं के साथ आता है।
एपेक्स एडिशन की तरह ही इसमें बाहर की तरफ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं। इसमें समर एडिशन बैजिंग भी जोड़ी गई है।
इसमें वेटिलेडेट सीट वैकल्पिक एक्सेसरीज के तौर पर उपलब्ध है, जबकि गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बदलाव
गाड़ी में जोड़े गए हैं ये फीचर
होंडा एलिवेट के एपेक्स समर एडिशन में एक नई और बड़ी 9-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन जोड़ी गई है, जबकि V वेरिएंट में 8-इंच की यूनिट मिलती है।
इसमें 360-डिग्री कैमरा का सपोर्ट दिया गया है, जो कि वर्तमान में बिक्री पर किसी भी नई होंडा कार के लिए पहली बार है।
इसके अलावा, आइवरी लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड और डोर एलिमेंट्स पर सॉफ्ट-टच एलिमेंट्स के साथ समान आइवरी और ब्लैक ड्यूल-टोन इंटीरियर मिलता है।
कीमत
इतनी है समर एडिशन की कीमत
इस एडिशन में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 119bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या CVT से जोड़ा गया है।
एलिवेट का ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है और इसमें 458-लीटर का बड़ा बूट स्पेस है।
इस एडिशन की कीमत सीमित समय के लिए 12.39 लाख रुपये से शुरू होती है। सितंबर, 2024 में लॉन्च हुए एलिवेट एपेक्स एडिशन की कीमत 12.86-15.25 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।