होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जानिए क्या है इसमें खास
त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री हासिल करने के लिए होंडा की ओर से पिछले दिनों लॉन्च किया गया एलिवेट का एपेक्स एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। अब जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी। यह लिमिटेड एडिशन होंडा एलिवेट के V और VX वेरिएंट पर आधारित है। एपेक्स पैकेज के साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। जापानी कार निर्माता की एलिवेट के लिए बाहरी और आंतरिक पैकेज को अलग-अलग चुना जा सकता है।
एलिवेट में किया है कॉस्मेटिक बदलाव
होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन में 'एपेक्स' बैज, सिल्वर एक्सेंट के साथ आगे-पीछे के बंपर के लिए पियानो ब्लैक गार्निश के साथ ही एक नया पियानो ब्लैक डोर गार्निश दिया है। इसके साथ ही SUV में ड्यूल-टोन आइवरी और ब्लैक इंटीरियर, लेदरेट डोर लाइनिंग और एक IP पैनल मिलता है। इसके अलावा, इस लेटेस्ट कार में डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर लेदरेट ट्रिम्स और कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग के साथ एपेक्स एडिशन-विशिष्ट सीट अपहोल्स्ट्री और कुशन भी दिए गए हैं।
एपेक्स एडिशन की इतनी है कीमत
इस लिमिटेड एडिशन में मानक मॉडल के समान 1.5-लीटर, i-VTEC, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 121ps की पावर 145Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स दोनों के विकल्प उपलब्ध हैं। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 15.31 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक के साथ 16.92 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 12.86 लाख रुपये से शुरू होकर 15.25 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। एपेक्स पैकेज की कीमत 15,000 रुपये है।