होंडा ने अमेज सेडान के बंद किए 2 वेरिएंट, नया मॉडल लाने की तैयारी
कार निर्माता होंडा अपनी अमेज का तीसरी जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने गाड़ी की मौजूदा लाइनअप को छोटा कर दिया है। होंडा अमेज का एंट्री-लेवल E वेरिएंट और एलीट एडिशन को बंद कर दिया गया है। यह गाड़ी अब केवल 2 वेरिएंट्स- S और VX में उपलब्ध है। बता दें, हाल ही में सेफ्टी के लिए अमेज में सभी 5 सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर जोड़ा गया है।
इन सुविधाओं के साथ आता था एलीट एडिशन
होंडा अमेज का एलीट एडिशन पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान पेश किया गया था, जो टॉप-एंड VX वेरिएंट पर आधारित था। इसमें रियर स्पॉइलर, इल्यूमिनेटेड साइडस्टेप, विंग मिरर पर एक एंटी-फॉग फिल्म जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मिलती थीं। दूसरी तरफ, एंट्री-लेवल E वेरिएंट कम सुविधाओं से लैस होने के कारण टैक्सी ऑपरेटर्स द्वारा खरीदा गया था। इस सेडान कार को ज्यादा सफलता नहीं मिली क्योंकि प्रतिद्वंद्वी हुंडई ऑरा, मारुति डिजायर और टाटा टिगोर में CNG का विकल्प मिलता था।
दिवाली के आस-पास आएगी नई अमेज
होंडा इस साल दिवाली के आस-पास अमेज का तीसरी जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी, जो होंडा सिटी और होंडा एलिवेट के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। अपडेटेड होंडा अमेज का डिजाइन विदेशों में बेची जाने वाली बड़ी होंडा सेडान से प्रेरित होगा, जबकि केबिन को भी पूरी तरह से अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है। इसका इंजन मौजूदा 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के समान होगा और कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहने की संभावना है।