होंडा को मई में लगी निराशा हाथ, घटी दोपहिया वाहनों की बिक्री
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता होंडा के मई के बिक्री आंकड़ों में सालाना आधार पर 6.6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार, कंपनी ने मई में 3.29 लाख यूनिट्स बेची हैं, जिसमें 3.11 लाख यूनिट्स की बिक्री घरेलू बाजार में और 18,249 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। जबकि, 2022 के इसी महीने में कंपनी के वाहनों की बिक्री 3.53 लाख यूनिट्स रही थी।
मासिक बिक्री में भी पिछड़ी कंपनी
होंडा के दोपहिया वाहनों की मासिक बिक्री में भी गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी ने अप्रैल में 3.74 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी, जो मई की तुलना में करीब 45,000 यूनिट्स ज्यादा हैं। पिछले महीने कंपनी की सालाना आधार पर घरेलू बिक्री 3 फीसदी नीचे गिर गई है। यह मई, 2022 की 3.20 लाख यूनिट्स की तुलना में 3.11 लाख यूनिट्स पर ही ठहर गई, वहीं निर्यात भी 32,344 यूनिट्स से घटकर 18,249 यूनिट्स रह गया है।