होंडा डियो स्कूटर में मिलेगी H-स्मार्ट तकनीक, जल्द हो सकता है लॉन्च
दोपहिया निर्माता होंडा जल्द ही अपने डियो स्कूटर का H-स्मार्ट वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। एक्टिवा स्कूटर की तरह ही नए होंडा डियो में कीलेस फंक्शन के साथ एलॉय व्हील्स मिलेंगे। स्मार्टफाइंड फीचर में एक बटन को प्रेस पर करके सभी 4 इंडीगेटर्स को फ्लैश करके अपने दोपहिया वाहन का पता लगाने की सुविधा मिलती है। वहीं स्मार्ट स्टार्ट फीचर से राइडर्स को स्कूटर को एक स्पिच को दबाकर स्टार्ट करने की सुविधा मिलती है।
होंडा डियो स्मार्टसेफ फीचर से होगा सेफ
होंडा डियो H-स्मार्ट में स्मार्ट अनलॉक फीचर भी मिलेगा, जो राइडर को की-फोब के इस्तेमाल से हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप और अंडरसीट स्टोरेज यूनिट को अनलॉक करने की सुविधा देगा। साथ ही स्मार्टसेफ फीचर से स्कूटर को लॉक किया जा सकेगा, जिससे इसकी सेफ्टी बढ़ जाएगी। डियो में पहले जैसा 109cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा। H-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत DLX वेरिएंट ज्यादा होने की संभावना है। वर्तमान में, डियो DLX वेरिएंट की कीमत 72,626 रुपये (एक्स-शोरूम) है।