होंडा ला रही नई HR-V हाइब्रिड SUV, देगी 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध अपने पोर्टफोलियो में हाइब्रिड कारों को शामिल करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई होंडा HR-V हाइब्रिड SUV लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं दी है।
खबरों के अनुसार इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान इसे लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स के बारे में जानकारियां सामने आ गई हैं।
जानकारी
प्रीमियम इंटीरियर के साथ लॉन्च होगी कार
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी HR-V SUV के थर्ड जेनरेशन मॉडल को थाईलैंड में पेश किया था।
जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे ही कुछ अपडेट्स के साथ भारतीय बाजार में पेश करेगी।
भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में होंडा अधिक प्रीमियम इंटीरियर समेत कुछ अन्य बदलाव कर सकती है।
यह नई SUV नए फीचर्स के साथ-साथ नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस होगी। साथ ही इसका लुक भी बेहद शानदार होगा।
जानकारी
क्या होंगे डाइमेंशन्स?
नई HR-V हाइब्रिड SUV पुराने मॉडल की तुलना में लगभग 120mm लंबी और 10mm चौड़ी होगी। हालांकि, इसकी ऊंचाई मौजूदा मॉडाल से 5mm कम होगी। वहीं, इसका व्हीलबेस 20mm अधिक होगा। इस नए मॉडल की लंबाई 4,450mm, चौड़ाई 1,780mm, ऊंचाई 1,600mm और व्हीलबेस 2,630mm होगा।
इंजन
नई हाइब्रिड SUV देगी 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज
होंडा दावा कर रही है कि उसकी यह अपकमिंग नई हाइब्रिड SUV 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
नई HR-V हाइब्रिड में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ एक लिथियम आयन बैटरी दी जाएगी।
HR-V हाइब्रिड SUV का इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 109bhp की पावर जनरेट करेगा।
इसके साथ ही इसका इंजन इंटीग्रेटेड मल्टी मोड ड्राइव (iMMD) टेक्नोलॉजी से भी लैस है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस होगा केबिन
होंडा इस नई SUV के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव करेगी। नए मॉडल के केबिन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, होंडा कनेक्ट डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर के साथ-साथ ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर लगा हुआ मिलेगा।
इसके अलावा इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ हैंड्स फ्री पॉवर टेलगेट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा आदि दिया जाएगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
नई होंडा HR-V हाइब्रिड SUV की सटीक कीमत का पता तो लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे कंपनी 12-16 लाख रुपये के बीच भारतीय बाजार में उतार सकती है।