होंडा सिटी फेसलिफ्ट की तुलना में कितनी बेहतर है हुंडई वरना हाइब्रिड?
देश में सेडान कारों की काफी बिक्री होती है। बाजार में इस सेगमेंट में कई गाड़ियां है, लेकिन हुंडई वरना और होंडा सिटी इस लिस्ट में हमेशा आगे रहती हैं। इस समय इन दोनों गाड़ियों के फेसलिफ्ट वर्जन पर काम चल रहा है। अगर आप भी इनमें से किसी एक गाड़ी को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम इन दोनों बेहतरीन सेडान कारों के फीचर्स की तुलना लेकर आए हैं।
कैसा है दोनों गाड़ियों का लुक?
होंडा सिटी में एक स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, बूट लिड पर e:HEV बैजिंग और DRL के साथ स्मूथ LED हेडलैम्प दिए गए हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध है। वहीं अपकमिंग वरना में स्लोपिंग छत, ब्लैक-आउट ग्रिल, LED हेडलैम्प, शार्क फिन एंटीना, LED टेललाइट्स और नए डिजाइन के बंपर दिए जाएंगे। इसमें शार्प बॉडी लाइन्स और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।
डाइमेंशन्स के मामले में कौन सी कार है बेहतर?
डाइमेंशन्स की बात करें तो होंडा सिटी की लम्बाई 4549mm, चौड़ाई 1748mm और ऊंचाई 1489mm के साथ-साथ बूट स्पेस 506 लीटर है। वहीं इसका व्हीलबेस 2600mm है। वहीं, हुंडई की वरना की लम्बाई होंडा सिटी से कम 4440mm, चौड़ाई 1729mm और ऊंचाई 1475mm है। इसके अलावा इसमें 480 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो होंडा सिटी से कम है और इसका व्हीलबेस सिटी के बराबर 2600mm का है। इसका मतलब डाइमेंशन्स के नजरिये से होंडा सिटी बेहतर है।
कौन सी गाड़ी देती है अधिक माइलेज?
होंडा सिटी का मैनुअल गियरबॉक्स वाला पेटोल वेरिएंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर, CTV गियरबॉक्स वाला पेट्रोल वेरिएंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल गियरबॉक्स वाला हाइब्रिड डीजल वेरिएंट 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। हुंडई वरना का मैनुअल गियरबॉक्स वाला डीजल वेरिएंट 25.0 किलोमीटर प्रति लीटर, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला डीजल वेरिएंट 21.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, मैनुअल गियरबॉक्स वाला पेट्रोल वेरिएंट 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाला 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
होंडा सिटी फेसलिफ्ट में मिलेगा हाइब्रिड इंजन
होंडा सिटी सेडान कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है, जो 97.89hp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिल सकता है। यह गाड़ी हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगी। हुंडई वरना में भी 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 97.89hp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसमें हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलेगा।
ADAS तकनीक के साथ आएगी हुंडई वरना
होंडा सिटी और वरना फेसलिफ्ट में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन मिलेगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल लेदर की सीटें, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा हुंडई वरना ADAS तकनीक से लैस होगी, जो सिटी फेसलिफ्ट में उपलब्ध नहीं होगा।
कौन सी गाड़ी होगी ज्यादा बेहतर?
चौथी जनरेशन होंडा सिटी की कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है और पांचवीं जनरेशन का मॉडल 11.28 लाख से 15.23 लाख रुपये के बीच है। अपकमिंग सिटी की कीमत 20 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। वहीं हुंडई वरना फेसलिफ्ट को करीब 19 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। भले ही दोनों सेडान गाड़ियां लेटेस्ट फीचर्स और आरामदायक केबिन के साथ आएंगी, लेकिन ADAS तकनीक की वजह से हमारा वोट हुंडई वरना को जाता हैं।