इस साल दिवाली से पहले भारत आ सकता है होंडा सिटी का हाइब्रिड वेरिएंट
होंडा ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर बता दिया है कि वह इस साल भारत में होंडा सिटी हाइब्रिड लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन खबरों के अनुसार दिवाली से पहले इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसे सबसे पहले मलेशिया में पेश किया गया था। उसके बाद इसे थाइलैंड में लॉन्च किया जा चुका है और अब यह भारत में एंट्री करेगी।
कार में दिए जाएंगे 16 इंच के व्हील
अपकमिंग होंडा सिटी हाइब्रिड में कई सारे शानदार फीचर्स दिए जाएंगे। इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ही बेहद शानदार होगा। खबरों के अनुसार इस कार में फ्रंट में हनीकॉम्ब ग्रिल, LED हैडलाइट्स के साथ-साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) भी लगाई जाएंगी। इसके साथ ही होंडा सिटी हाइब्रिड के रियर में अपडेटेड फ्रंट बंपर और डिफ्यूजर दिए जाएंगे। इसके अलावा कार 16 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील्स से लैस होगी, जिस कारण यह देखने अधिक आकर्षक लगेगी।
केबिन कई फीचर्स से होगा लैस
इस कार के केबिन में अच्छा स्पेस दिया जाएगा ताकि यात्रियों को लंबी यात्रा के दौरान परेशानी न हो। साथ ही इसमें सात इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले के साथ-साथ सात इंच का एडवांस्ड टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसके अलावा कार में ऑटोमैटिक हाई बीम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, इमर्जेन्सी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट और होंडा का लेनवॉच ब्लाइंड स्पॉट कैमरा भी दिया जा सकता है।
कार में होगा दमदार इंजन
होंडा सिटी हाइब्रिड में 1.5 लीटर का i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 108bhp पावर और 253Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका इंजन CTV और छह स्पीड मैनुअल दोनों गियर बॉक्स के साथ आएगा। खबरों के अनुसार होंडा सिटी हाइब्रिड का मैनुअल गियर बॉक्स वाला वेरिएंट 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और CTV गियर बॉक्स वाला वेरिएंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।
कार में मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने अपनी इस कार को बनाते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा है। इसमें सुरक्षा के लिए CMBS ब्रेकिंग सिस्टम, छह एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रोड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार में तीन ड्राइविंग मोड्स इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव होंगे। कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 15-18 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है।