होंडा सिटी हाइब्रिड में बंद हुआ बेस वेरिएंट, जानिए अब कौन-सा मिलेगा
जापानी कार निर्माता होंडा ने अपनी सिटी e:HEV का बेस वेरिएंट V बंद कर दिया है। होंडा सिटी का यह हाइब्रिड मॉडल अब केवल सिंगल फुली लोडेड ZX ट्रिम में बेचा जाएगा। इस गाड़ी को मई 2022 में स्ट्रांग-हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च किया गया था। होंडा सिटी पेट्रोल मॉडल की तुलना में कीमत 4 लाख रुपये अधिक होने के कारण बिक्री कमजोर रही है। इसकी हर महीने लगभग 350 गाड़ियां बिकती हैं।
ZX ट्रिम में मिलती हैं ये सुविधाएं
सिटी हाइब्रिड के टॉप-स्पेक ZX ट्रिम होंडा सेंसिंग ADAS सुइट से लैस है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं। हाइब्रिड कार में 6 एयरबैग, ORVM-माउंटेड लेन-वॉच कैमरा, मल्टी-एंगल रियर-व्यू कैमरा, TMPS, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही हिल-स्टार्ट असिस्ट और ISOFIX को सपोर्ट करने वाली रियर सीट्स और हाल ही में सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर की सुविधा भी जोड़ी है।
इतनी है ZX ट्रिम की कीमत
सिटी हाइब्रिड में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया है, जिसे 2 इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह संयुक्त रूप से 126hp की पावर और 253Nm का टॉर्क पैदा करता है। पावरट्रेन eCVT गियरबॉक्स से जुड़ा है और यह ऑटोमैटिक रूप से पूरी तरह EV, हाइब्रिड और इंजन मोड के बीच भी फेरबदल करता है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 27.13 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसके ZX ट्रिम की कीमत 20.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।