होंडा सिटी हैचबैक फेसलिफ्ट ने ADAS तकनीक के साथ दी दस्तक
होंडा ने अपनी सिटी हैचबैक फेसलिफ्ट को थाईलैंड में लॉन्च किया है, जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर अपडेट किए हैं। ज्यादातर कॉस्मेटिक टच-अप पिछले साल लॉन्च हुई सिटी सेडान फेसलिफ्ट से लिए गए हैं। इसे 5 वेरिएंट- बेस-स्पेक S+, SV, RS, e:HEV SV और e:HEV RS में उतारा गया है। इनमें इग्नाइट रेड मेटैलिक, ब्लैक रूफ के साथ ब्रिलियंट स्पोर्टी ब्लू मेटैलिक, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल, मेटियोरॉइड ग्रे मेटालिक, सोनिक ग्रे पर्ल, टैफेटा व्हाइट और प्लैटिनम व्हाइट पर्ल हैं।
सिटी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में किया है यह बदलाव
होंडा सिटी के फेसलिफ्ट वेरिएंट में सामने एक पतली क्रोम पट्टी और ग्रिल के लिए एक नया मेश इन्सर्ट दिया है। RS वेरिएंट में अब अधिक आक्रामक बंपर मिलता है और पीछे की तरफ नया डिफ्यूजर जैसा एलिमेंट है। इसकी तुलना में दूसरे वेरिएंट में ब्लैक-आउट लोअर एप्रन मिलता है। लेटेस्ट कार का इंटीरियर काफी हद तक पहले जैसा ही है। बदलाव के तौर पर अब 2 USB-C चार्जिंग पोर्ट, स्मार्टफोन इनर पॉकेट और ADAS की सुविधाएं दी गई हैं।
ऐसे हैं गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प
नई सिटी हैचबैक में मल्टी-एंगल रिवर्स कैमरा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं। गाड़ी में 1.0-लीटर, इनलाइन-थ्री VTEC टर्बो पेट्रोल इंजन (122PS/173Nm) और 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल 4-सिलेंडर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन (98ps/127Nm) दिया गया है। थाईलैंड में इसकी शुरुआती कीमत 5,99,000 बात (लगभग 13.85 लाख रुपये) है और भारत में इसे 12 लाख रुपये के आस-पास कीमत पर उतारा जा सकता है।