होंडा सिटी और अमेज अब हुई महंगी, जानिए कितने बढ़े दाम
कार निर्माता कंपनी होंडा ने जून में अपनी सिटी और अमेज कारों की कीमतें बढ़ा दी है। होंडा सिटी सेडान 8,000 रुपये महंगी हो गई है और बढ़ी हुई कीमत इसके सभी वेरिएंट पर लागू होगी। इसके बाद जापानी कंपनी के इस मॉडल के बेस-स्पेक SV पेट्रोल MT की कीमत 11.57 लाख रुपये और टॉप-एंड ZX पेट्रोल CVT वेरिएंट की 16.11 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) पर पहुंच गई हैं।
होंडा अमेज: कीमत में 6,000 रुपये की वृद्धि
होंडा कार्स इंडिया ने होंडा अमेज सब-फोर मीटर सेडान के सभी वेरिएंट की कीमतों में एक समान 6,000 रुपये की बढ़ोतरी लागू की है। कीमतों में इजाफे के बाद इस मॉडल के एंट्री-लेवल E 1.2 पेट्रोल MT वेरिएंट की कीमत 7.05 लाख रुपये और टॉप-स्पेक VX 1.2 पेट्रोल CVT वेरिएंट की कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। कंपनी ने हाइब्रिड कार सिटी e:HEV की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
इस खबर को शेयर करें