होंडा CG 160 बाइक का भारत में हुआ डिजाइन पेटेंट, जानिए कैसा है लुक
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन दिग्गज होंडा ने हाल ही में भारत में एक नई 160cc मोटरसाइकिल का डिजाइन का पेटेंट कराया है।
होंडा CG 160 नामक यह प्रीमियम कम्यूटर बाइक ब्राजील की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल्स में से एक है।
ब्राजील में इसकी 48 साल की विरासत है और वर्तमान में यहां इसका 9वीं जनरेशन का मॉडल है, जो 2015 से एक लोकप्रिय विकल्प रहा है। यह जरूरतों के अनुरूप कई वर्जन में पेश की जाती है।
लुक
ऐसा है बाइक का लुक
भारत में पेटेंट कराई गई मोटरसाइकिल ब्राजील में बिक्री पर मौजूद मॉडल के लगभग समान दिखती है। इसमें टैंक कफन के साथ एक गढ़ा हुआ फ्यूल टैंक है, जो इसे मस्कुलर लुक देता है।
इसमें फंकी ड्यून-टोन कलर के साथ 18-इंच के पेंटेड अलॉय व्हील, LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स, हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स और ग्रैब रेल्स के साथ आक्रामक सिंगल-पीस सीट मिलती है।
सस्पेंशन के लिए लेटेस्ट बाइक में आगे RSU टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे विन शॉक एब्जॉर्बर हैं।
पावरट्रेन
बाइक में ऐसा है पावरट्रेन
होंडा CG 160 को डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 14.4bhp की पावर और 13.8Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ब्रेकिंग के लिए बाइक में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, व्हीलबेस 1,311mm, न्यूनतम ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm, सीट की ऊंचाई 796mm, वजन 120 किलोग्राम और फ्यूल टैंक क्षमता 14-लीटर है।
इसे भारत में लॉन्च किया जाता है तो कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।