होंडा लेकर आ रही CB350 कैफे रेसर बाइक, लीक तस्वीरों में दिखी झलक
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा इस समय अपने बिगविंग आउटलेट को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही अपनी CB350 बाइक को कैफे रेसर एडिशन में लॉन्च करने वाली है। इसकी कुछ लीक तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। यह बाइक H'ness प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इसमें 350cc का इंजन मिलेगा। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें नक़ल गार्ड और ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन भी लगाए गए हैं।
कैसा है नई CB350 का लुक?
लुक की बात करें होंडा CB350 को क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। यह दिखने में आकर्षक लगती है। इसे कंपनी ने रेट्रो डिजाइन दिया है। इसके अलावा होंडा की इस बाइक में गोल हेडलैम्प, अपवार्ड बेंट क्रोम एग्जॉस्ट और क्रोम फेंडर्स लगाए गए हैं। साथ ही बाइक LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 19 इंच के फ्रंट व्हील और 18 इंच के रियर व्हील से लैस है।
350cc इंजन के साथ आएगी बाइक
कंपनी की यह बाइक PGM-FI टेक्नोलॉजी के साथ 350cc का चार स्ट्रॉक OHC सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस है। यह बाइक को स्टार्ट होने के लिए 21bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 30Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 145 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी। यह 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
होंडा ने इस बाइक को डिजाइन करते समय राइडर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए होंडा CB350 में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ शॉकर लगे हैं।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में नई होंडा CB350 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपये के आस-पास होगी।
नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही होंडा
होंडा भारत में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार, यह EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। यह एक बजट सेगमेंट का स्कूटर होगा और कंपनी ने इसे खासतौर पर आम ग्राहकों के लिए बनाया है। कंपनी इसे मार्च 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह स्कूटर खास स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा और इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी शामिल किया जा सकता है।