होंडा CB1000R पर आधारित बाइक में मिल सकते हैं लो माउंटेड मिरर, जानिए क्या होगा फायदा
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा अपनी CB1000R पर आधारित आगामी बाइक को लो माउंटेड मिरर के साथ उतार सकती है। बाइक में मिरर प्लेसमेंट को लेकर यह कंपनी का बड़ा कदम है, जिसके लिए हाल ही में डिजाइन पेटेंट आवेदन दायर किया है। यह पारंपरिक सेटअप से काफी अलग है, जिसमें मिरर को हैंडलबार और टॉप ट्रिपल क्लैंप के नीचे फोर्क से जोड़ा गया है। माना जा रहा है कि बाद में मिरर की जगह रियर व्यू कैमरे ले लेंगे।
लो माउंटेड मिरर से ये होगा फायदा
पेटेंट आवेदन दिखाए गए डिजाइन से इससे होने वाले फायदों का पता चलता है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण लाभ दृश्यता में वृद्धि के तौर पर मिलेगा। हैंडलबार के नीचे स्थित मिरर का कॉन्फिगरेशन आफ्टरमार्केट बार-एंड मिरर्स में मिलता है, लेकिन होंडा ने इसे थोड़ा और आगे की ओर रखा है। इससे बाइक सवार की निगाह हैंडलबार्स की रेखा के भीतर बनी रहेगी। इसके अलावा मिरर में प्रतिबिंबित छवि राइडर की भुजा से नीचे दिखेगी।
हॉक 11 कैफे रेसर में पहले से लागू है ये कॉन्सेप्ट
यह कॉन्सेप्ट जापान के हॉक 11 कैफे रेसर में पहले ही लागू किया जा चुका है, जो होंडा अफ्रीका ट्विन से प्रेरित है। हालांकि, हॉक के मिरर फेयरिंग पर लगाए गए हैं। अब कंपनी इसे आगामी दोपहिया वाहन मॉडल्स में शामिल करेगी। इस डिजाइन का फायदा सबसे पहले CB1000R की उत्तराधिकारी बाइक में होगा। इस मॉडल की पेटेंट तस्वीर पिछले साल सामने आई थी, जिसमें CBR1000RR के चेसिस और इंजन पर आधारित एक बाइक का प्रदर्शन किया गया था।