Page Loader
होंडा की कारों पर इस महीने छूट के साथ मिलेंगे आकर्षक उपहार, जानिए कितनी होगी बचत 
होंडा कारों पर इस महीने मैजिकल मानसून कैंप के तहत आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं (तस्वीर: होंडा)

होंडा की कारों पर इस महीने छूट के साथ मिलेंगे आकर्षक उपहार, जानिए कितनी होगी बचत 

Jul 03, 2024
11:15 am

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा ने नए ग्राहकों के लिए इस महीने 'होंडा मैजिकल मानसून' अभियान की घोषणा की है। इस कैंप का फायदा 31 जुलाई तक उठाया जा सकता है। इस दौरान कंपनी के सभी मॉडल्स की खरीद पर स्विट्जरलैंड की यात्रा या 75,000 रुपये तक का सुनिश्चित उपहार पाने का मौका मिलेगा। इस दौरान सभी टेस्ट ड्राइव पर सरप्राइज गिफ्ट भी मिलेंगे। ये फायदे कंपनी के मासिक ऑफर के अलावा दिए जा रहे हैं।

होंडा अमेज 

होंडा अमेज पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट 

मासिक छूट ऑफर की बात करें तो होंडा इस महीने अमेज पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है। इस गाड़ी पर जुलाई में 66,000 रुपये से लेकर 1.04 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा होंडा अमेज में सरकार से अधिकृत फिटमेंट सेंटर से CNG किट लगवाने वाले ग्राहकों को कंपनी 40,000 रुपये की प्रतिपूर्ति राशि भी देगी। अमेज की शुरुआती कीमत 7.92 लाख रुपये है और यह मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा से मुकाबला करती है।

होंडा सिटी और एलिवेट

होंडा सिटी और एलिवेट पर होगी इतनी बचत 

जुलाई में होंडा सिटी पर आप वेरिएंट के आधार पर 68,000 रुपये से 89,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं, जबकि सिटी हाइब्रिड पर 65,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। सिटी और हाइब्रिड मॉडल की शुरुआती कीमत क्रमश: 12.08 लाख रुपये और 20.55 लाख रुपये है। दूसरी तरफ होंडा एलिवेट पर 55,000 रुपये से 67,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रही है और इसकी शुरुआती कीमत 11.91 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।