
होंडा की गाड़ियां अप्रैल से होगी महंगी, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
क्या है खबर?
जापानी कंपनी होंडा अगले महीने से गाड़ियों की कीमत में इजाफा करने वाली कार निर्माताओं में शामिल हो गई है।
कंपनी ने भारतीय बाजार में बिकने वाले सभी मॉडल्स की कीमत में बदलाव करेगी। अभी तक होंडा ने बढ़ोतरी की मात्रा का खुलासा नहीं किया है।
संभावना है अन्य कंपनियों की तरह यह 3 फीसदी तक हो सकती है। इससे पहले होंडा ने जनवरी में भी अपनी कारों की कीमत में 2 फीसदी की वृद्धि की थी।
कारण
इस कारण बढ़ेगी कीमत
इस कीमत वृद्धि को लेकर होंडा के उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) कुणाल बहल ने कहा, "बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय के कारण होंडा कार्स इंडिया अप्रैल से सभी मॉडल्स की कीमतों में संशोधन करेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "बढ़ती लागत को अवशोषित करने के प्रयासों के बावजूद कुछ मूल्य संशोधन अपरिहार्य हो गए हैं और इसका बोझ ग्राहकों पर डाला जाएगा।"
कंपनी के अनुसार, मूल्य वृद्धि मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी।
पोर्टफोलियो
कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये गाड़ियां
कार निर्माता कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में होंडा अमेज शामिल है, जिसकी कीमत 8.09 लाख रुपये से शुरू होती है।
वह स्पोर्ट्स यूटिलिट व्हीकल (SUV) सेगमेंट में होंडा एलिवेट की बिक्री करती है। इसे 11.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इनके अलावा, कंपनी के पाेर्टफोलियो में सिटी और सिटी e:HEV हाइब्रिड कार भी शामिल हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 12.28 लाख रुपये और 20.75 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हैं।