Page Loader
होंडा की कारों पर छूट के साथ पा सकते हैं आकर्षक गिफ्ट, जानिए कितनी होगी बचत 
होंडा एलिवेट के दम पर कंपनी के निर्यात में जबरदस्त इजाफा हुआ है (तस्वीर: एक्स/@DaveTheCarGuy)

होंडा की कारों पर छूट के साथ पा सकते हैं आकर्षक गिफ्ट, जानिए कितनी होगी बचत 

Jun 02, 2024
11:11 am

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा बिक्री बढ़ाने के लिए मई में 'समर बोनान्जा' ऑफर के तहत अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। यह एक महीने तक चलने वाला प्रमोशनल ऑफर है, जो अमेज, सिटी, एलिवेट और सिटी e:HEV पर लागू है। कंपनी इस दौरान अपनी कारों की खरीद पर आकर्षक लाभ और उपहार दे रही है। इसके तहत एक जोड़े के लिए पेरिस और फ्रांस की यात्रा या 75,000 रुपये की गिफ्ट का विकल्प चुन सकते हैं।

छूट 

होंडा सिटी पर सबसे ज्यादा मासिक छूट 

होंडा समर बोनान्जा ऑफर के दौरान खरीदारों को टेस्ट ड्राइव पर शानदार गिफ्ट भी पाने का मौका दे रही है। इसके अलावा जून में आप होंडा सिटी के गैर-हाइब्रिड वर्जन पर सबसे अधिक 88,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। दूसरी तरफ होंडा अमेज की खरीद पर 76,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके अलावा होंडा सिटी e:HEV पर 65,000 और होंडा एलिवेट पर 55,000 रुपये की बचत करने का मौका है।

निर्यात 

निर्यात में हुआ जबरदस्त इजाफा 

ऑफर के अलावा कार निर्माता के पिछले महीने की बिक्री पर नजर डालें, तो उसने मई में घरेलू बाजार में 4,822 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह मई 2023 में बिकीं 4,660 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 3 फीसदी अधिक है। दूसरी तरफ होंडा एलिवेट के दम पर कंपनी के निर्यात में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले महीने 6,521 गाड़ियों का निर्यात किया गया, जो पिछले साल इसी महीने में महज 587 रहा था।