
होंडा की कारों की कीमत में होगी बढ़ोतरी, जानिए कब से होगी
क्या है खबर?
होंडा अगले महीने से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। यह वृद्धि कितनी होगी, इसकी कंपनी की ओर से अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।
इस बढ़ोतरी से होंडा एलिवेट, सिटी और अमेज की कीमतें प्रभावित होंगी। जनवरी के बाद इस साल कंपनी की ओर से यह दूसरी कीमत बढ़ोतरी होगी।
होंडा अमेज की शुरुआती कीमत 7.16 लाख रुपये, एलिवेट की 11.58 लाख रुपये और होंडा सिटी की 11.71 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।
छूट
होंडा कारों पर पा सकते हैं 1.2 लाख रुपये तक की छूट
जापानी कार निर्माता इस महीने अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट भी दे रही है। होंडा एलिवेट SUV पर 50,000 रुपये तक की नकद छूट का फायदा उठा सकते हैं।
साथ ही होंडा सिटी की खरीद पर 1.2 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। इसके एलिगेंट ट्रिम पर 36,500 रुपये की विशेष छूट के साथ VS और ZX ट्रिम पर 13,651 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी।
इसके अलावा, होंडा अमेज पर मार्च में 94,346 रुपये का फायदा उठा सकते हैं।
बिक्री
फरवरी में ऐसी रही है होंडा की बिक्री
पिछले महीने कंपनी के बिक्री आंकड़ें देखें तो इस दौरान होंडा ने कुल (घरेलू और निर्यात) 13,078 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 7,059 कारों की तुलना में सालाना आधार पर 85.27 प्रतिशत अधिक है।
घरेलू बिक्री पर नजर डालें तो यह आंकड़ा पिछले साल की 6,086 गाड़ियों से बढ़कर 7,142 पर पहुंच गया है, जो सालाना आधार पर 17.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
निर्यात भी 973 गाड़ियों से बढ़कर 5,936 हो गया है।