होंडा की गाड़ियों पर मिल रही जबरदस्त छूट, हजारों की कर सकते हैं बचत
जापानी कार निर्माता होंडा नए साल में अपनी गाड़ियों पर शानदार छूट की पेशकश कर रही है। आप होंडा कार पर इस महीने नकद छूट, कॉर्पोरेट छूट, एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस के तौर पर फायदा उठा सकते हैं। कंपनी होंडा सिटी e:HEV के 2023 मॉडल पर फ्लैट 1 लाख रुपये की नकद छूट दे रही है। हालांकि, यह फायदा गाड़ी के 2024 मॉडल पर नहीं मिलेगा। इस किफायती सिटी हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 18.89 लाख रुपये है।
होंडा सिटी की कीमत: 11.63 लाख रुपये
इस महीने होंडा सिटी के 2023 मॉडल पर 88,600 रुपये तक की बचत कर करने का मौका है। ग्राहक 40,000 रुपये तक की नकद छूट, 4,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट लाभ पा सकते हैं। VX और ZX ट्रिम्स पर 13,600 रुपये की एक्टेंडेड वारंटी का लाभ उठा सकते हैं, जो 2023 और 2024 दोनों मॉडल्स के लिए है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.63 लाख रुपये है।
होंडा अमेज की कीमत: 7.1 लाख रुपये
होंडा अमेज के 2023 और 2024 मॉडल के चुनिंदा ट्रिम्स पर 72,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। इस कॉम्पैक्ट सेडान के S ट्रिम पर 45,000 रुपये तक की नकद छूट, 4,000 रुपये तक का लॉयल्टी रिवार्ड और 23,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट लाभ दिया जा रहा है। E और VX ट्रिम्स पर क्रमशः 52,000 रुपये और 62,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.1 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।