
होंडा कारों पर होगी 75,000 रुपये से ज्यादा की बचत, जानिए मॉडलवार आंकड़ा
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने मई के दौरान अपनी गाड़ियों पर मासिक छूट ऑफर की घोषणा की है। इसमें अमेज, सिटी और एलिवेट मॉडल शामिल हैं।
होंडा हर महीने गाड़ियों पर छूट दे रही है, जिसमें लॉयल्टी बोनस, बायबैक ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट पैकेज और 7 साल की अतिरिक्त वारंटी शामिल है। यह ऑफर राज्य, डीलरशिप, वेरिएंट और स्टॉक के हिसाब से अलग-अलग है।
आइये जानते हैं इस महीने आप होंडा कारों पर कितनी छूट दी जा रही है।
होंडा सिटी
सिटी पर कितनी होगी बचत?
इस महीने आप कार निर्माता की लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी को खरीदने की मंशा बना रहे हैं तो बता दें कि इस पर 63,300 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।
दूसरी तरफ होंडा सिटी हाइब्रिड पर कुल 65,000 रुपये की बचत करने का मौका है। ये ऑफर दोनों मॉडल्स के सभी वेरिएंट के लिए उपलब्ध हैं।
होंडा सिटी स्कोडा स्लाविया, वोक्सवैगन वर्टस और हुंडई वरना को टक्कर देती है। इसकी शुरुआती कीमत 12.28 लाख रुपये है।
एलिवेट
एलिवेट पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट
होंडा एलिवेट के टॉप वेरिएंट ZX पर 76,100 रुपये तक की छूट दी जा रही है। गाड़ी की शुरुआती कीमत 11.91 लाख रुपये है।
नई होंडा अमेज पर नकद छूट नहीं दी जा रही है। इस पर केवल कॉर्पोरेट छूट और मौजूदा ग्राहकों के लिए विशेष छूट दी जा रही है।
दूसरी जनरेशन की अमेज पर 57,200 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। इस गाड़ी की शुरुआत 7.19 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।