Page Loader
होंडा कारों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
होंडा वित्त वर्ष के अंतिम महीने में आकर्षक छूट दे रही है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा कारों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Mar 03, 2025
05:38 pm

क्या है खबर?

जापानी कार निर्माता होंडा ने मार्च के लिए अपने मासिक छूट ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत एलिवेट, सिटी और अमेज की खरीद पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। होंडा डीलर्स सीधे नकद और लॉयल्टी बोनस से लेकर बायबैक स्कीम, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट स्कीम और 7 साल की विस्तारित वारंटी भी दे रहे हैं। यह वित्त वर्ष 2025 का अंतिम महीना है। ऐसे में कार निर्माता बिक्री बढ़ाने के लिए छूट की पेशकश कर रही है।

होंडा अमेज 

अमेज पर मिल रही इतनी छूट

इस महीने आप दूसरी जनरेश की होंडा अमेज खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इसे आप 1.07 लाख रुपये तक की छूट के साथ घर ले जा सकते हैं। यह 2024 और 2025 दोनों मॉडल पर मान्य है। अमेज VX CNG वेरिएंट पर छूट सबसे अधिक है, जिस पर अतिरिक्त 40,000 रुपये का फायदा भी मिल रहा है। इसे तीसरी जनरेशन मॉडल के साथ बेचा जा रहा है और कीमत 7.20 लाख से 9.86 लाख रुपये के बीच है।

होंडा सिटी 

होंडा सिटी पर इतनी होगी बचत 

होंडा सिटी e:HEV पर 90,000 रुपये तक की नकद छूट है, जबकि होंडा सिटी पर कुल 73,300 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। सिटी की कीमत 12.28-16.55 लाख रुपये के बीच है। मार्च में होंडा एलिवेट के ZX CVT वेरिएंट पर 86,100 रुपये, ZX मैनुअल पर 66,100 रुपये के अलावा SV, V और VX वेरिएंट पर 56,100 रुपये की छूट है, जबकि एपेक्स एडिशन पर 35,000 रुपये है। इसकी कीमत 11.91-16.73 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।