Page Loader
होंडा कार खरीदने का जून में सुनहरा मौका, होगी जबरदस्त बचत 
होंडा की कारों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा कार खरीदने का जून में सुनहरा मौका, होगी जबरदस्त बचत 

Jun 04, 2025
03:26 pm

क्या है खबर?

बिक्री बढ़ाने के लिहाज से अन्य कार निर्माताओं की तरह होंडा भी इस महीने अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। जून में होंडा एलीवेट, सिटी और सिटी हाइब्रिड के साथ-साथ पुरानी जनरेशन की अमेज पर फायदा दिया जा रहा है। छूट ऑफर स्थान और मॉडल की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आइये जानते हैं इस महीने आप होंडा कारों की खरीद पर कितनी बचत कर सकते हैं।

एलिवेट

एलिवेट पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट

इस महीने आप होंडा एलिवेट को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो इससे सुनहरा मौका आपको फिर नहीं मिलेगा। जून में इस गाड़ी पर 1.20 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। ऑफर में नकद लाभ के अलावा अन्य फायदे भी शामिल है। इस छूट का फायदा आप मिडसाइज SUV के सभी वेरिएंट पर उठा सकते हैं। इसके अलावा दूसरी जनरेशन की होंडा अमेज पर 57,200 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

सिटी 

होंडा सिटी पर होगी इतनी बचत

होंडा सिटी को इस महीने 1.07 लाख रुपये तक की छूट के साथ घर ला सकते हैं। यह पिछले महीने की 63,300 रुपये से काफी अधिक है। यह ऑफर SV, V, VZ और ZX ट्रिम्स पर उपलब्ध है। इस सेडान की कीमत 11.82 लाख से शुरू होकर 16.55 लाख रुपये तक जाती है। होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट पर 65,000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है। इसकी कीमत 19-20.75 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।