Page Loader
होंडा सिटी से लेकर अमेज पर छूट की घोषणा, जानिए कितनी होगी बचत 
होंडा की गाड़ियों पर इस महीने भी आकर्षक छूट दी जा रही है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा सिटी से लेकर अमेज पर छूट की घोषणा, जानिए कितनी होगी बचत 

Apr 05, 2025
06:38 pm

क्या है खबर?

होंडा ने अप्रैल के लिए अपनी गाड़ियों के लिए ऑफर की घोषणा की है। इसमें दूसरी जनरेशन की अमेज, सिटी, सिटी हाइब्रिड और एलिवेट शामिल हैं। इसमें लॉयल्टी बोनस, बायबैक ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट पैकेज और 7 साल की अतिरिक्त वारंटी शामिल है। इसके तहत होंडा सिटी पर 63,300 रुपये तक का लाभ मिलेगा, जबकि सिटी हाइब्रिड पर 65,000 रुपये तक की बचत होगी। सिटी की कीमत 11.92-16.65 लाख रुपये और सिटी हाइब्रिड की 19.10-20.75 लाख रुपये के बीच है।

एलिवेट 

होंडा एलिवेट पर मिलेगी इतनी छूट

इस महीने अगर आप होंडा एलिवेट को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो ज्यादातर वेरिएंट पर 56,100 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं। टॉप-स्पेक एलीवेट ZX पर सबसे ज्यादा 76,100 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा होंडा ने गाड़ी के एपेक्स एडिशन पर 56,100 रुपये के लाभ को बढ़ा दिया है, जिसके तहत कॉम्पैक्ट SUV पर 35,000 रुपये की एक्सेसरीज़ मिल रही हैं। इस गाड़ी की कीमत 11.79-16.93 लाख रुपये के बीच है।

अमेज

अमेज के दूसरी जनरेशन मॉडल पर मिलेगा लाभ

जापानी कार निर्माता अपनी दूसरी जनरेशन की होंडा अमेज के S वेरिएंट पर 57,200 रुपये की छूट दी जा रही है, जबकि S CNG वेरिएंट पर इस महीने 77,200 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। ऑफर में अमेज के तीसरी जनरेशन मॉडल के लिए कोई छूट उपलब्ध नहीं है। इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 8.19-11.29 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। सभी गाड़ियों पर छूट स्टॉक की उपलब्धता, क्षेत्र और वेरिएंट पर भी निर्भर करती है।