LOADING...
होंडा एलिवेट से लेकर अमेज पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 
होंडा कारों पर इस महीने 1 लाख रुपये से अधिक की छूट मिल रही है (तस्वीर: एक्स/@HondaCarIndia)

होंडा एलिवेट से लेकर अमेज पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर 

Aug 05, 2025
01:02 pm

क्या है खबर?

होंडा कार्स ने अगस्त के लिए अपने पोर्टफोलियो में भारी छूट की घोषणा की है। इस ऑफर में एलिवेट, सिटी और अमेज शामिल हैं। यह छूट विशिष्ट मॉडल और चुनिंदा वेरिएंट पर आधारित हैं और मौजूदा स्टॉक के आधार पर डीलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकती हैं। इस ऑफर में नकद लाभ के अलावा लॉयल्टी बोनस, बायबैक स्कीम, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट स्कीम भी शामिल हैं। आइये जानते हैं इस महीने होंडा कारों पर कितनी छूट मिल रही है।

एलिवेट 

होंडा एलिवेट की कीमत: 11.91 लाख रुपये 

जापानी कार निर्माता की होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट SUV पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है। वेरिएंट के आधार पर अधिकतम छूट टॉप स्पेक ZX पर है, जो 1.22 लाख रुपये तक है, जबकि VX पर 78,000 रुपये का लाभ उठाया जा सकता है। इन लाभों में 360-डिग्री कैमरा और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी शामिल हैं। V वेरिएंट पर 58,000 रुपये और SV पर 25,000 रुपये तक की बचत होगी। इस गाड़ी की कीमत 11.91-16.83 लाख रुपये के बीच है।

सिटी

होंडा सिटी की कीमत: 12.38 लाख रुपये 

होंडा सिटी के सभी वेरिएंट समेत स्पोर्ट एडिशन पर 1.07 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। खरीदारों के पास 94,000 रुपये की नकद छूट या 7 साल की विस्तारित वारंटी का विकल्प भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 12.38-16.65 लाख रुपये के बीच है। सिटी e:HEV हाइब्रिड इस छूट का हिस्सा नहीं है। हाल ही में इसकी कीमत में 1 लाख रुपये की कटौती की है, जिससे कीमत 20.85 लाख से घटकर 19.90 लाख रुपये हो गई है।

अमेज

होंडा अमेज की कीमत: 8.10 लाख रुपये 

दूसरी जनरेशन होंडा अमेज के S वेरिएंट पर 97,200 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। तीसरी जनरेशन अमेज के टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर 77,200 रुपये और VX मिड-स्पेक वेरिएंट पर 67,200 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। VX और ZX ट्रिम पर क्रमशः 5,000 रुपये और 15,000 रुपये की छूट मिल रही है। बेस V वेरिएंट पर 13,000 रुपये लाभ उठा सकते हैं। इस गाड़ी की कीमत 8.10-11.20 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।