
होंडा की गाड़ियों पर 1.07 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
जापानी कार निर्माता होंडा ने जुलाई के लिए अपनी गाड़ियों के छूट ऑफर की घोषणा की है। इसके तहत उसकी अमेज सेडान केवल कॉर्पोरेट और लॉयल्टी छूट के साथ उपलब्ध है। मौजूदा होंडा कार मालिक इसका फायदा उठा सकते हैं। इस पर नकद छूट या एक्सचेंज बोनस के तौर पर कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। होंडा अमेज का तीसरी जनरेशन मॉडल पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत 8.09 लाख रुपये है।
सिटी
सिटी पर होगी सबसे ज्यादा बचत
कार निर्माता अपनी सिटी सेडान के पेट्रोल वेरिएंट पर इस महीने 1.07 लाख रुपये तक का लाभ उठाने का मौका दे रही है। इसमें नकद और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं और इसे अपने सेगमेंट में सबसे अधिक छूट वाली मिडसाइज सेडान में से एक बनाता है। इसकी कीमत 12.38 लाख रुपये से शुरू होती है। दूसरी तरफ होंडा सिटी के हाइब्रिड मॉडल पर 65,000 रुपये तक की बचत होगी। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 20.85 लाख रुपये है।
एलिवेट
एलिवेट एपेक्स एडिशन की कीमत में कटौती
होंडा एलिवेट के एपेक्स एडिशन की कीमत में कटौती की गई है, जो अब 12.39 लाख रुपये से शुरुआती है। यह पहले 12.71 लाख रुपये थी। इसके अलावा एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट पर कुल 1.2 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। दूसरी तरफ इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर छूट क्षेत्र और डीलरशिप स्टॉक के अनुसार अलग-अलग और थोड़ी कम हो सकती है। होंडा एलिवेट की कीमत 11.91 लाख से शुरू होकर 16.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।